विश्व सिनेमा : आरंभ, बदलती तकनीक और तस्वीरें
28
दिसंबर, 1895 में आयोजित पहले फिल्मी शो की देन लिमिएर बंधुओं की रही। ‘द
अरायव्हल ऑफ अ ट्रेन’ उनकी पहली फिल्म बनी और सिनेमाटोग्राफी मशीन के सहारे
बाद में उन्होंने कई छोटी-छोटी फिल्मों को दिखाना शुरू किया। उनके इन
दृश्यों में कॅमरा एक ही जगह पर सेट करके फिल्मांकन होता था, उसमें कई
कमियां थी परंतु पूरे विश्व में विविध जगहों पर हो रहे उनके प्रदर्शन और
उसे देख विद्वान और लोगों के आकर्षण तथा आश्चर्य का कोई पारावार नहीं था।
इन फिल्मों का प्रदर्शन होता था उससे पहले विभिन्न देशों के अखबारों और उन
शहरों में उसका प्रचार-प्रसार जोरशोर से होता था कि आपके शहरों मे सदी के
सबसे बड़े चमत्कार का प्रदर्शन होने जा रहा है। इसका परिणाम यह हुआ कि
शौकिन, जिनके पास पैसा था वे, कौतुहल रखनेवाले, वैज्ञानिक, पत्रकार, चिंतक,
साहित्यकार तथा सभी वर्गों के लोग इस चमत्कार को आंखों से देखने तथा उसका
साक्षी होने के लिए उपस्थित रहा कर रहे थे और सच मायने में चकित भी हो रहे
थे। तभी वैज्ञानिक, चिंतक, इस विषय में रुचि रखनेवालों के साथ बाकी सब ने
भी यह पहचान लिया था कि इसतरह से परदे पर चलते-फिरते चित्रों को देखना
सच्चे मायने में अद्भुत है और इस तकनीक में असीम संभावनाएं भी है, भविष्य
में यह तकनीक सचमुच सदी का सबसे बड़ा चमत्कार और अद्भुत खोज साबित होगी बता
रही थी। आज विश्व सिनेमा जिन स्थितियों में है उससे आरंभ के समीक्षक और
विद्वानों ने कहीं बात की सच्चाई साबित भी होती है। आज सिनेमा का भविष्य और
ताकतवर, उज्ज्वल होने की संभावनाएं दिख रही है। नवीन तकनीकों के चलते
सामान्य लोगों तक वह और बेहतर रूप में आसानी के साथ पहुंचेगा। पूर्ण आलेख पढने के लिए 'रचनाकार' में प्रकाशित आलेख की लिंक को क्लिक करें - विश्व सिनेमा : आरंभ, बदलती तकनीक और तस्वीरें
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें